Sunday, July 17, 2011

29 को होगा जिला योजना समिति सदस्यों का चुनाव

अररिया : जिला योजना समिति सदस्यों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर 29 जुलाई को चुनाव कराने का निर्देश दिया है। आयोग के सचिव अहिभूषण पांडेय द्वारा जारी पत्र में चुनाव को नियमों को पूर्ण रूप से दर्शाया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 29 जुलाई को होने वाले चुनाव की सूचना सभी निकाय व जिला परिषद सदस्यों को 22 जुलाई तक निर्गत कर दिया जाये। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव ने बताया कि अररिया में जिला परिषद सदस्यों की संख्या 30 है। उन्होंने बताया कि अररिया में 24 जिला परिषद सदस्य योजना समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित होंगे। श्री यादव ने बताया कि चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस निर्वाचन के निर्वाची पदाधिकारी डीएम होंगे तथा निर्वाचन स्थल चयन का अधिकार भी डीएम को ही है। 24 सदस्यों में 12 महिला सदस्यों का चयन किया जाना है। जबकि शेष 12 सदस्य सामान्य कोटि से निर्वाचित होंगे। 29 जुलाई को होने वाले चुनाव के दिन हाल में प्राधिकृत कर्मी, 30 जिप सदस्य व अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। आयोग ने पत्र में स्पष्ट किया है कि चुनाव के पश्चात मतपत्र को सीलबंद कर पूर्ण प्रतिवेदन 5 अगस्त तक आयोग के सुपुर्द करें। इधर जिला योजना समिति सदस्य पद के लिए जिला परिषद सदस्यों के बीच गहमा गहमी का दौर चालू है। हालांकि गत 13 अगस्त का जिप सदस्यों के अनौपचारिक बैठक में 24 सदस्यों के चयन के लिए जिप अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है। लेकिन देखना यह है कि प्रशासन को चुनाव की नौबत आती है या सर्वसम्मति से 24 सदस्य पद का चयन होना है।

0 comments:

Post a Comment