Wednesday, July 20, 2011

प्रेमी युगल बरामद, युवती की मेडिकल जांच

कुसियारगांव(अररिया) : जाति बंधन तोड़कर विवाह के बंधन में बंधे प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
इस संबंध में रानीगंज थाना के कमलापति सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल(काल्पनिक नाम) रीता देवी व प्रकाश यादव एक दूसरे के प्रेम में गिरफ्तार होकर वर्ष 2010 में ही घर से निकल भागे थे। जिस कारण पीड़िता की मां मंजूला देवी के फर्द बयान पर शादी करने करी नीयत को लेकर लड़की भगाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लगभग एक वर्ष बाद प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद नियम के मुताबिक मेडिकल करवाना जरूरी है। इसलिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया है।
इधर, परिजनों के मुताबिक प्रेमी युगल ने पूर्णिया के कामाख्या मंदिर में शादी कर ली थी।

0 comments:

Post a Comment