रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर जिले के फारबिसगंज स्थित एक मात्र डिग्री महिला महाविद्यालय को अंगीभूत इकाई घोषित करने की मांग की है। दिये गए पत्र में बताया गया है कि एक मात्र डिग्री कालेज होने के नाते जिले के सभी प्रखंडों एवं गांवों से छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां आती है इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए यहां पहुंचती है। उन्होंने बताया कि यहां के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर है जिससे जिले के अधिकांश अभिभावक अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बाहर के कालेजों में नही भेज पाते हैं, साथ बाढ़ पीडि़त क्षेत्र होने के कारण भी यहां की स्थिति दयनीय है। उन्होंने जेडीएसएस महिला कालेज को एक सुविधायुक्त डिग्री महाविद्यालय बनाये जाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment