फारबिसगंज : फारबिसगंज में बढ़ रहे आपराधिक वारदातों से आमजन दहशत में है। सुशासन एवं भयमुक्त माहौल में लोगों को जीवन यापन करने का आश्वासन देने वाली सरकार की मंशा को यहां के अपराधी चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों के बेलगाम कृत्य से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ माह के दौरान चोरी, डकैती, छिनतई, गोलीकांड व हत्या से पूरे नगर वासी दहशत में हैं। खासकर व्यापारियों में अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल अब भी कायम है। वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी शीघ्र सफलता प्राप्त करने का आश्वासन दे रहे हैं। जानकार बताते है कि पुलिस आखिर घटनाओं के बाद ही इतनी सक्रियता क्यों दिखाती है। अगर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ नगर में पेट्रोलिंग आदि करे तो कई घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment