नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गोरगामा में सोमवार को जनजागरण शक्ति संगठन द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान संगठन के ओर से किये गये सर्वे की रिपोर्ट ग्रामीण, लाभुकों एवं पदाधिकारियों के बीच रखी गयी। जिसमें यह बात उजागर हुआ कि पंचायत में मनरेगा के तहत 68 प्रतिशत तथा आंगनबाड़ी योजना में 86 प्रतिशत राशि का गबन कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि पूरे पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य हुआ ही नहीं है। संगठन द्वारा पंचायत में हो रहे सात योजनाओं का जब डाटा मनरेगा कार्यालय से रिपोर्ट मांगा गया तो पांच योजनाओं के ही कागजात उपलब्ध करायी गयी। पांच योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 14 लाख 21 हजार 186 रूपये है। जिसमें मजदूरी के ऊपर मात्र 2 लाख 80 हजार 521 रूपया खर्च हुआ है। संगठन ने बताया कि मनरेगा में 68 प्रतिशत का गबन किया गया है। वहीं पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा कुपोषित बच्चे, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को दिये जाने वाले सूखा राशन के वितरण में 86 प्रतिशत गबन का आरोप लगाया। इसमें केंद्र संख्या 58 में 89.8 प्रतिशत, 54 में 82 प्रतिशत, 55 में 88.7 प्रतिशत 56 में 86 प्रतिशत, 57 में 80.76 प्रतिशत तथा 58 में 92 प्रतिशत का गबन सेविका द्वारा किया गया है। इस आमसभा में सर्वेक्षण टीम जनता से निर्भीक होकर अपनी बातें रखने को कह रहे थे। कार्यपालक पदाधिकारी रवींद्र तांती, अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सरिता देवी एवं प्रगति कुमारी, मुखिया तिरो देवी एवं तामगंज के पूर्व समिति सदस्य बालकृष्ण यादव सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव कामायनी, रंजीत, शिवनारायण, ब्रह्मदेव, उमर, कुंदन आदि ने किया।
वहीं कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका के ऊपर लगाये जा रहे आरोप के बीच ही एक सेविका परेशान होकर जमीन पर गिर गयी। बाद में उन्हें जब होश आया तो वापस घर भेज दिया गया।
0 comments:
Post a Comment