कुसियारगांव (अररिया) : निजी नर्सिग होम अररिया में मंगलवार की रात खरहर पोखरिया निवासी शमशाद आलम की पत्नी अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने सदर अस्पताल अररिया पहुंची थी, जिसे अस्पताल द्वारा आपरेशन का सलाह दिया गया, जहां महिला ने तीन लड़की को जन्म दिया। सांस की कठिनाई को लेकर तीनों बच्चों को डा. सत्यवर्द्धन के निजी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। चिकित्सक के मुताबिक सभी बच्चे अब तक स्वस्थ्य हैं।
0 comments:
Post a Comment