Friday, July 22, 2011

निश्शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर 28 को

फारबिसगंज(अररिया) : डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड साइंटीज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी संस्था के तहत आगामी गुरुवार को संस्था के गौशाला रोड स्थित कार्यालय में निश्शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्था के निदेशक डॉ. डीएल दास 'दिव्यांशु' ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सर्वाधिक तीस क्रोनिक मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस शुभ कार्य में स्थानीय कई होमियोपैथी चिकित्सकों का भी योगदान रहेगा। जबकि प्रमुख योग प्रशिक्षक मोहन लाल जी भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. दास के साथ संस्था के संरक्षक डॉ. (प्रो.) साबिर इदरिश, अध्यक्ष डॉ. मोती लाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ. हलधर प्रसाद भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment