Friday, July 22, 2011

पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की

अररिया : मध्य विद्यालय पुरन्हादा के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक द्वारा पिछले दस जुलाई को छात्रों की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर इसकी शिकायत की है। छात्रों ने कहा कि अकारण हमलोगों के साथ मारपीट की गई। छात्रों ने दिए गये आवेदन में कहा कि पूरी घटना की जानकारी इसी दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। लेकिन उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत करें। पुन: छात्रों ने अगले दिन लिखित शिकायत भी की। लेकिन दोषी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की गई। ऐसी परिस्थिति में छात्रों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment