Monday, July 18, 2011

अररिया में भी फर्जी चिकित्सकों की हो गिरफ्तारी: उस्मान

अररिया : अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्रों में भी चिकित्सकों की फर्जीवाड़ा खूब चल रहा है। लेकिन ऐसे चिकित्सकों के क्लिनिक व उनकी सत्यता की जांच जिला प्रशासन द्वारा अब तक नहीं कराया जाना चिंता का विषय है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा है कि अररिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि प्रशासन काम में तेल डालकर सो रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ फर्जी डाक्टर ही नहीं बल्कि दर्जनों फर्जी पैथलाजी भी चल रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पूर्णिया की तरह यहां भी अभियान चलाकर फर्जी डाक्टरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment