Wednesday, July 20, 2011

45 हजार का तस्करी का एनपीके खाद बरामद

कुर्साकाटा(अररिया) : क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार की संध्या एसएसबी के द्वितीय सेनानायक डीडी भाम्बे के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने मरातीपुर सामुदायिक भवन के पास से एनपीके खाद से लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया। जब्त वैन पर 75 बोरी एनपीके लदा था। यह वैन अररिया से कुआड़ी की ओर जा रही थी। इन खादों की अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार रूपये बताया गया है।

0 comments:

Post a Comment