Monday, July 18, 2011

नवविवाहिता को गले में फंदा डाल कर मार डाला

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित कालेज चौक के समीप दहेज के लिए एक 25 वर्षीय नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने ही शनिवार की रात गले में फंदा डाल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए रविवार को अररिया भेज दिया है। मृतका की माता रबिया खातून ने बरदाहा थाना में अपनी पुत्री के पति, सास व ससुर सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कटिहार के बारसोई थाना अंतर्गत सुधानी गांव निवासी रबिया खातून ने कहा है कि वह अपनी पुत्री रोजी खातून की शादी करीब ढाई वर्ष पहले बरदाहा बाजार स्थित कालेज चौक बस्ती में जुबेर खान के पुत्र मुन्ना मुश्ताक के साथ से करवायी थी। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उसने शादी के समय ही पर्याप्त दान दहेज दिया था। लेकिन इधर ससुराल वालों द्वारा उसकी बेटी से और नगदी लाने का दबाव डाल रहे थे। दहेज नहीं देने के कारण ही शनिवार की शाम उसके बेटी के पति मुन्ना मुश्ताक, ससुर जुबेर खान व सास शहशदा खातून ने उसके गले में रस्सी का फंदा लगाकर मार डाला।

0 comments:

Post a Comment