Wednesday, July 20, 2011

नाबार्ड के तत्ववाधान में एनजीओ वर्करों का प्रशिक्षण शुरू

अररिया .: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन बुधवार को एक स्थानीय होटल में किया गया। शिविर में स्वयं सहायता समूहों के गठन व उसके संचालन की जानकारी दी जा रही है। यह शिविर पांच दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण में गैर सरकारी संगठन के रूप में कार्य करने वाले एनजीओ के वर्कर भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिन एसएचजी गठन के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी। पहले दिन स्वयं सहायता समूह, उसकी उपयोगिता, रिजर्व बैंक व नाबार्ड की नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एसके झा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एनईपी निदेशक विजय कुमार, यूबीजीबी के आरएम एके सिंह, अररिया एमडीएम डीके सिन्हा, पूर्णिया एमडीएम एसके झा, यूबीजीबी के आरओ मो. नेमतुल्लाह, महर्षि मेंही संस्था से मंटू भगत, महिला विकास संस्था से अंजूम, साकिब, रिंकू, रत्‍‌नमाला देवी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment