Friday, July 22, 2011

बंद होने लगे फर्जी चिकित्सकों के क्लिनीक व पैथोलॉजी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में अवैध तरीके से इलाज कर रहे कथित फर्जी चिकित्सक एवं पैथलॉजिस्ट में जांच टीम के आने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से नगर स्थित अधिकांश पैथोलॉजी में जहां ताले लटक गये हैं वहीं फर्जी चिकित्सक भी भूमिगत हो गुप-चुप तरीके से ही इलाज कर रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ ने तो अपना साइन बोर्ड भी हटवा लिया है तथा कुछ बोर्ड पर लिखे फर्जी योग्यता को मिटवा रहे हैं। संभव है भोले-भाले मरीज अब उनके चंगुल में फंसने से बच सकेंगे। इधर प्रभारी सीएस अररिया डॉ. जेएन प्रसाद ने बताया कि फर्जी तरीके से अस्पताल तथा पैथोलॉजी चला रहे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों के ऐसे अस्पताल एवं पैथोलॉजी का लिस्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment