अररिया : आगामी 23 जुलाई को पटना के विद्यापति भवन में आयोजित होने वाली बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप गुट के तीन दिवसीय सम्मेलन की सफ लता को लेकर अररिया शाखा के सदस्यों ने रविवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता अवधेश प्रसाद कर्ण ने की। बैठक में जिला सचिव भुनेश्वर प्रसाद ने आये हुये सभी आनुसंगिक कर्मियों से सदस्यता अभियान की समीक्षा के उपरान्त सम्मेलन कोष एवं प्रेक्षक प्रतिनिधियों के भाग लेने पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर 25 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि प्रेक्षक जिला से भेजने पर आम सहमति बनी। बैठक में मुख्य रूप से माधव प्रसाद, अशोक कुमार वर्मा, मोहन कुमार सहनी, सोबानुल होदा, संजीव कुमार, लवकुश सिंह, मणि भुषण झा, रवीस यादव, विरेन्द्र यादव, राजेन्द्र पासवान, श्रीलाल साह, रामनाथ पासवान, संजय कुमार दास, अभिमन्यु पोदर, कृष्ण मुरारी सहाय, सुभाष भगत, अवधेश कुमार कर्ण आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment