फारबिसगंज(अररिया) : नगर के उभरते गायक कलाकार पंकज मतवाला का नया एलबम 'मेरे गुरू महादेव' का लांचिंग रविवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में किया जायेगा। समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। नगर के वार्ड संख्या सात निवासी शिवा मरीक के पुत्र पंकज ने इससे पूर्व कई स्टेज कार्यक्रम में जलवा बिखेर चुका है। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के जाने माने गीतकार अमन राजा द्वारा लिखित गीतों को एलबम भुतवा के भुतनी से प्यार हो गइल में भी अपनी आवाज दी है। लांच होने वाले उनके भोले बाबा को समर्पित एलबम में कुल 9 गानों को रखा गया है। आगामी दिनों कई अन्य एलबम भी आने की जानकारी पंकज मतवाला ने दी।
0 comments:
Post a Comment