Friday, July 22, 2011

ढ़ाई वर्षो से विद्यालय से अनुपस्थित थी फर्जी चिकित्सक बनी शिक्षिका


अररिया/रानीगंज : पूर्णिया में गिरफ्तार फर्जी महिला चिकित्सक व अररिया के रानीगंज में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका की जांच शुरू कर दी गई है। अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी विद्यानंद ठाकुर को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच के प्रथम चरण में जो मामला सामने आया हे वो बड़ा ही चौकाने वाला है। प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2006 में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर में प्रखंड शिक्षिका के पद पर नियोजित ज्योति चौधरी 06 फरवरी 2009 से ही विद्यालय से गायब है। आश्चर्य तो यह है कि इसकी सूचना वहां के प्रधानाध्यापक को नहीं है। इधर डीपीओ श्री ठाकुर ने रानीगंज के बीईओ अनिरुद्ध प्रसाद तथा आदर्श मवि हसनपुर के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है तथा 24 घंटे के भीतर जवाब समर्पित करने को कहा है। डीपीओ द्वारा निर्गत पत्र में बीईओ की सलिंप्तता की आशंका जतायी गयी है। डा. ज्योति चौधरी गत 6 फरवरी 2009 से ही स्कूल से गायब हैं। फिलहाल वे जेल की हवा खा रही हैं।
इधर इस पूरे मामले पर डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि नियोजित प्रखंड शिक्षिका ज्योति कुमारी पर कार्रवाई करने या हटाने का अधिकार नियमावली के तहत शिक्षक नियोजन समिति को है। इसलिए रानीगंज बीईओ को नियमावली 2006 के कंडिका 17 में दिये गये प्रावधानों के तहत उक्त शिक्षिका पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment