अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में अररिया के तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक दिनेश चौधरी तथा पलासी के तत्कालीन बीडीओ व वरीय उपसमाहत्र्ता अशोक तिवारी की ओर से दायर जमानत अर्जी को शुक्रवार को सुनवाई उपरांत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने रिजेक्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चौधरी पलासी थाना कांड संख्या 30/09 में आरोपी हैं। उनके विरुद्ध स्कूल भवन व चारदीवारी की 69.42 लाख की सरकारी राशि के गबन का आरोप है।
वहीं पलासी के तत्कालीन बीडीओ अशोक तिवारी पलासी थाना कांड संख्या 14/11 में नामजद हैं। उनके विरुद्ध सरकारी योजना मद की तीन करोड़ की राशि डेहटी पैक्स में जमा करने व अन्य आरोप हैं।
0 comments:
Post a Comment