Wednesday, July 20, 2011

निगरानी टीम के आने से फर्जी डाक्टरों में हड़कंप

फारबिसगंज(अररिया) : विभिन्न अनियमितता के शिकायत की जांच को फारबिसगंज नगर परिषद पहुंची निगरानी विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही शहर में फर्जी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को जैसे ही निगरानी विभाग की टीम के शहर में पहुंचने की जानकारी लोगों को मिली तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इस बीच शहर के कई नीम हकीमों ने भी अपने प्रतिष्ठान आनन फानन में बंद कर दिये। यहां तक कि अवैध ढंग से चल रहे कई पैथालोजिकल जांच घर भी बंद हो गये। दरअसल पूर्णिया में फर्जी चिकित्सकों के गिरफ्तारी के मामले के बाद से ही यहां के फर्जी चिकित्सक भी काफी चौकन्ने हो गये हैं। इस इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी सीएस डा. जयनारायण प्रसाद ने बताया कि जिला भर के फर्जी डाक्टरों की सूची तैयारी की जा रही है और शीघ्र उन पर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment