Wednesday, July 20, 2011

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लिये गये कई निर्णय

रानीगंज(अररिया) : रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार की संध्या रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार एवं रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी। इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। अररिया अनुमंडल पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आायोजित बैठक में आउट सोर्सिग का कार्य कर रहे एजेंसी को कार्य में सुधार की चेतावनी दी गयी। समिति के सदस्यों ने आउट सोर्सिग के कार्यो का प्रत्येक दिन के चेकलिस्ट के आधार पर भुगतान करने का निर्णय भी लिया गया। बाल जननी योजना एवं परिवार नियोजन के लाभुकों को भुगतान करने के लिए राशि की मांग जिला स्वास्थ्य समिति से करने व स्वास्थ्य कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीडीओ ललन ऋषिदेव, कैप्टन एसएन सिंह, मुखिया पूनम देवी, विद्यानंद टुडडु, मुखिया अनीता देवी सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment