अररिया : जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित नाजिर के पिछले दो महीने से छुट्टी पर रहने के कारण जिले के छात्रों के कई छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 25 मई 2011 से नाजिर महेश कुमार मेडिकल लीव पर हैं। उनके नहीं रहने से कार्यालय का नजारत अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, माडा, सूचना का अधिकार अधिनियम, अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना आदि का कार्य पिछले दो माह से बंद है।
इधर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रभारी डीएम के आदेश पर महेश कुमार को अविलंब योगदान करने के लिए डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है।
कल्याण विभाग के नाजीर श्री कुमार 25 मई से छुट्टी पर गये। इस के बाद वे छुट्टी बढ़ाने का आवेदन कई बार दे चुके हैं। वर्तमान में उनका 26 जुलाई तक छुट्टी स्वीकृत है।
0 comments:
Post a Comment