Sunday, July 17, 2011

शब-ए-बारात आज, तैयारी में जुटे अकीदतमंद

अररिया : हालांकि शब-ए-बारात की तारीखों को लेकर इस वर्ष थोड़ी कन्फ्यूजन जरूर हो गयी है। कुछ लोग शनिवार को ही शब-ए-बारात मना रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग रविवार को शब-ए-बारात मनायेंगे। शब-ए-बारात को लेकर विभिन्न इबादतगाहों, मदरसों, खानकाओं, मजारों और कब्रिस्तानों की सफाई, रंगाई, पोताई का कार्य तेजी से चल रहा है। अररिया स्थित मुख्य कब्रिस्तान खलीलाबाद में सफाई और रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी द्वारा कराया जा रहा है, ताकि अकिदतमंदों को रात में कब्रिस्तान जाने से परेशानी न हो। साथ ही कुछ नौजवान तंजीमों द्वारा जगह जगह शरबत और चाय की मुफ्त व्यवस्था की गयी है। कई घरों में खास तौर से तरह तरह के हलुआ व मिठाईयां बनायी जा रही है। खास तौर से महिलाओं एवं बच्चों में इस रात इबादत के लिए विशेष उत्साह दिख रहा है। पूरे जिले में शब-ए-बारात मनाये जाने की जानकारी मिल रही है।

0 comments:

Post a Comment