Monday, July 18, 2011

होटल से इंजीनीयर का लैपटाप, मोबाइल व नगदी चोरी

अररिया : अररिया बस स्टैंड स्थित होटल पैराडाइज में रह रहे एयरटेल में कार्यरत इंजीनीयर वीरेन्द्र पाल सिंह का लैपटाप, दो मोबाइल एवं पर्स में रखे 17 सौ रूपये नगदी चोरी सोमवार को चोरी कर ली। घटना की सूचना इंजीनियर पाल ने स्थानीय थाना को दी है। पुलिस को दी गयी सूचना में श्री पाल ने बताया कि गत 8 जुलाई से वे होटल में रह रहे हैं। उसके बगल वाले कमरे में सुनील शर्मा एवं उनका नाबालिग पुत्र दो दिन पूर्व से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बगल में रहने के कारण उन दोनों का उनके कमरे में आना जाना था। इसी क्रम में सुनील ने उन्हें चाय पिलायी। चाय पीने के साथ ही उन्हें नींद आ गयी। काफी देर के बाद जब उनकी नींद खुली तो उनका लैपटाप, दो मोबाइल व पर्स में रखा नगदी गायब पाया गया। उन्होंने इस घटना में होटल कर्मी की भी संलिप्तता बतायी।

0 comments:

Post a Comment