अररिया : 15 अगस्त को पूरे बिहार में लागू होने वाले लोक सेवा का अधिकार अधिनियम को लेकर आयोजित दो दिवसीय साफ्टवेयर प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। स्थानीय समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन नगर परिषद के सहायक, शिक्षा विभाग के हेडमास्टरों एवं सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में नियत समय सीमा पर सेवाओं को प्रदान करने से संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण देने वालों में जोकीहाट के आईटी सहायक मनीन्द्र कुमार, अररिया के मोहतशीन अरशद, फारबिसगंज के रंजीत कुमार, नरपतगंज के रविन्द्र कुमार, पलासी के जयप्रकाश जगत, रानीगंज के प्रियव्रत वर्मा आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment