Sunday, July 17, 2011

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

कुसियारगांव(अररिया) : शनिवार को सदर अस्पताल अररिया का औचक निरीक्षण रोगी कल्याण समिति सदस्य सह पूर्व चेयरमैन हंसराज प्रसाद ने किया। उन्होने अस्पताल में भर्ती रोगियों से मिले तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं आउट सोर्सिग में साफ सफाई, भोजन में और सुधार लाने की बात कही। श्री प्रसाद ने अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार से अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वर्षो से बंद पड़े ईसीजी मशीन, अल्ट्रासाउट, डेंटल चेयर, टेक्नीशियन की कमी के कारण आम लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। बहुत जल्द रोगी कल्याण समिति की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी। इसके लिए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक जाकिर अनवर, जोकीहाट विधायक सरफराज आलम से अस्पताल में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए टेलीफोन पर वार्ता की। अस्पताल परिसर से हो रही साइकिल चोरी, अस्पताल प्रांगण में टैंपू स्टैंड पर अंकुश लगाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment