Wednesday, July 20, 2011

राज्य महिला आयोग की टीम पहुंची अररिया

अररिया : आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग की टीम अध्यक्ष कहकशां परवीन के नेतृत्व में बुधवार को अररिया पहुंची। टीम दो दिवसीय कार्यक्रम में जन सुनवाई शिविर आयोजित कर दायर मामले की सुनवाई करेगी। राज्य अध्यक्ष कहकशां परवीन के साथ राज्य सदस्य मंजू देवी भी थी। आयोग की राज्याध्यक्ष कहकशां परवीन अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अररिया आयी हैं। उन्होंने बताया कि जो पीड़ितों की सुविधा के लिए महिला आयोग उनके पास पहुंचकर उनके मामले की सुनवाई कर रही है।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि
पिछले माह से यह अभियान अलग अलग अलग तिथियों में विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है। अभी तक राज्य महिला आयोग की टीम पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गया, खगड़िया, किशनगंज का दौरा कर चुकी है। अररिया के बाद पूर्णिया, कटिहार, बेगुसराय एवं भागलपुर में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिला आयोग के पास महिला उत्पीड़न संबंधी मामले अधिक है। खासतौर से पति पत्‍‌नी के आपसी विवाद ज्यादा है जिनमें 99 प्रतिशत मामले को आयोग आपसी सुलह कराने में सफलता पायी है।

0 comments:

Post a Comment