जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के चौकता पंचायत के कुड़िया धार में आरइओ 2 के अधीन मुख्यमंत्री सेतु अंतर्गत पुल निर्माण में विलंब को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता एम कुमार एवं संवेदक हरिमोहन विश्वास का पुतला दहन किया। पुतला दहन कर रहे युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. शरीफ, सरपंच अब्दुल रहमान, सैय्याद आदि का कहना था कि विभाग द्वारा पुल निर्माण में देरी के कारण लगभग दस हजार लोगों जिला व प्रखंड मुख्यालय जाने में नाव का सहारा लेना पड़ता है। शुक्रवार को इसी धार में नाव डूब गयी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस धार में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी।
इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि बरसात के तुरंत बाद पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा देरी के कारण संवेदक पर कार्रवाई होगी। संवेदक हरिमोहन विश्वास का कहना था कि 25 मार्च को पुल निर्माण के लिए एग्रीमेंट हुआ है। फिर 15 मई को वर्षा के कारण उक्त स्थल पर पानी भर गया जिससे कार्य बाधित हो गया।
0 comments:
Post a Comment