फारबिसगंज(अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सावन महोत्सव का आयोजन कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मोहन लाल मेहता द्वारा प्रस्तुत शिव महिमा गीत के साथ हुआ। वहीं उमाकांत दास, हेमंत यादव शशि, मांगन मिश्र ने कविता, कहानी व आलेख पाठ किया। वहीं डा. सुधीर धरमपुरी, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, विजय बंसल, डा. मोती लाल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल ने गीत, गजल एवं कविताएं सुनायी। सभाध्यक्ष्ज्ञ कर्नल दत्त द्वारा प्रस्तुत आलेख कवि की व्यथा की भी जमकर सराहना की गयी। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजनारायण प्रसाद, कृत्यानंद, जयकांत झा, अरविंद ठाकुर, संजीव मिश्रा, दीपनारायण नायक, बिहारी झा, शिवनारायण चौधरी, श्रीवास सिंह, भुवनेश्वर लाल दास, विनोद दास, सुनील दास सीताराम दास आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment