जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के गैरकी मसुरिया पंचायत के सामुदायिक भवन में इंदिरा आवास शिविर में न्याय सचिव गुफरान साबिर एवं मुखिया प्रत्याशी इकबाल के भाई अरशद जमील के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड संख्या 179/11 के अनुसार न्याय सचिव गुफरान उर्फ चुन्ना ने मो. अरशद जमील, अशफाक, इम्तियाज, कुन्नु, शाहनाज, हसीब एवं सालफीन को अभियुक्त बनाया है। दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी इकबाल की ओर से कुन्नु ने न्याय सचिव गुफरान उर्फ चुन्ना, मुखिया इमरान साबिर, साकिब, एजाज उर्फ पिंकू अफरोज आदि को अभियुक्त बनाया है। मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
0 comments:
Post a Comment