Wednesday, July 20, 2011

जांच को पहुंची निगरानी टीम कागजात लेकर लौटी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद की योजनाओं में गड़बड़ी की जांच करने पहुंची निगरानी विभाग की टीम एक दिन में ही पटना लौट गयी। जबकि विभाग के अधिकारी बुधवार को दूसरे दिन भी जांच करने वाले थे। जांच टीम के अधिकारी मंगलवार की संध्या जांच के बाद योजना से संबंधित कागजात को लेकर पटना लौट गयी। अधिकारी अपने साथ योजना से संबंधित कई कागजात ले गये हैं। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने टीम के मंगलवार को ही पटना लौट जाने की बात कही है। निगरानी विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार सिंह तथा कार्यपालक अभियंता फुलेन्द्र कुमार सिंह आंसू, नगर परिषद क्षेत्र के चार योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। जिसे पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने विधानसभा में उठाया था। मंगलवार को जांच के दौरान अधिकारी ने बताया था कि यह जांच दो दिनों तक चलेगा जिस दौरान कागजातों को खंगागलने से लेकर स्थल जांच की जायेगी। लेकिन जांच दल के अधिकारी एक दिन में ही जांच कर लौट गये। समेकित शहरी विकास योजना के तहत करीब 1.16 करोड़ रूपये की लागत से वाली चार योजनाओं में अनियमितता की शिकायत तत्कालीन विधायक द्वारा की गयी थी जिसमें विवाह भवन, यात्री निवास, जुम्मन चौक स्थित बस पड़ाव भवन तथा नप कार्यालय के समीप सुभाष चौक तथा पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है।

0 comments:

Post a Comment