Sunday, July 17, 2011

प्रशिक्षण शिविर में बढ़ती महंगाई पर चर्चा

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नंदलाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार की नीति के कारण बढ़ती महंगाई, कालेधन की वापसी, भ्रष्टाचार सहित किशनगंज में आगामी 23 जुलाई से 25 जुलाई तक होने वाले सीमांचल सह कोसी प्रमंडल के प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी डा. जागेश्वर ठाकुर, जिला मंत्री सुधीर भगत, अनुरंजन ठाकुर, शोभा, बिहारी ठाकुर, जगन्नाथ झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment