Friday, July 22, 2011

सुपाड़ी के साथ ड्रग्स की खेप भारत भेजता था मजहरूल


जोगबनी (अररिया) : सुपाड़ी तस्करी की आड़ में मजहरूल भारत के महानगरों में भेजता था ड्रग्स। नेपाल में पकड़े गये ड्रग्स व सुपाड़ी तस्कर किंग मजरूल हक के संबंध भारत तथा नेपाल की कई बड़ी हस्तियों से हैं।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व नेपाल पुलिस ने नाटकीय ढं़ग से मजहरूल को नेपाल के झापा से गिरफ्तार किया था। मजहरूल मूलत: भारत के किशनगंज जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने नेपाली पुलिस को कई अहम सुराग दिये हैं। हालांकि नेपाल की पुलिस उन सूचनाओं को अभी गौण रखे हुए है। मोरंग (नेपाल) के डीएसपी दीपक धापा ने बताया है कि पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पुन: रिमांड पर लिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि गिरफ्तार तस्कर से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नेपाल पुलिस के अनुसार मजरूल हक मादक पदार्थो की तस्करी का मुख्य सरगना है तथा उसने भारत तथा नेपाल में अपना नेटवर्क बना रखा है। मादक पदाथरें के साथ साथ वह सुपाड़ी की तस्करी का भी सरगना था। वह नेपाल में आयशा ट्रेडर्स के नाम से व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाकर थर्ड कंट्री के सुपाड़ी को नेपाल उत्पादित बता कर उसे भारत के बड़े महानगरों में भेजता था। पुलिस को संदेह है कि मजरूल हक इसकी आड़ में नशीली दवाओं व गांजा आदि की तस्करी को बखूबी अंजाम देता रहा है। डीएसपी श्री थापा ने बताया है कि सीमा क्षेत्र में अपराध व मादक पदार्थो की तस्करी रोकने की दिशा में नेपाल पुलिस प्रयासरत है तथा इस दिशा में काफी हद तक पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है। उम्मीद है कि नेपाल पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त लोगों तक पहुंचने में कामयाब होगी।

0 comments:

Post a Comment