रानीगंज (अररिया) : ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को मिलने वाली अति महत्वपूर्ण इंदिरा आवास योजना के लिए वर्ष 2011-12 के लिए प्रखंड के सभी 32 पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। जो लक्ष्य रखा गया है उसके अनुसार खरसाही पंचायत में सर्वाधिक 752 एवं सबसे कम लक्ष्य 25 मोहनी पंचायत के लाभार्थियों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार सात पंचायतों के अलावा अन्य सभी का लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है। प्रखंड कार्यालय से जारी सूची के अनुसार खरसाही- 752, कोशिकापुर उत्तर- 143, कोशिकापुर दक्षिण- 141, हसनपुर- 75, गुणवंती- 71, परसाहार- 192, परिहारी- 397, बेलसारा- 166, कालाबलुआ- 77, मझुआ पूरब- 531, भोड़हा- 108, पचीरा 166, विशनपुर- 241, बसैठी- 461, फरकिया- 207, बौंसी- 158, धोबनिया- 142, कुपाड़ी- 208, खरहट- 149, परमानन्दपुर- 366, हांसा- 51, मोहनी- 25, घघरी- 107, धामा- 162
लाभार्थियों को इंद्रा आवास देने की प्रक्रिया शिविर द्वारा अपनायी जा रही है। जबकि मझुआ पश्चिम, बरबन्ना, पहुंसरा, विस्टोरिया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, पूर्व छतियौना पंचायत में लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है।
0 comments:
Post a Comment