Wednesday, July 20, 2011

एसजीआरवाय योजना के अनियमितता


अररिया : स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत लाभुकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न की गड़बड़ी की जांच अररिया में शुरू कर दी गयी है। मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी शशिभूषण कुमार ने जिला परिषद क्षेत्र के डीलरों के कागजातों की जांच शुरू की। सदर एसडीओ कक्ष में सभी डीलरों को बुलाया गया था। मंगलवार को प्रथम दिन अररिया व जोकीहाट प्रखंड के वैसे डीलरों को बुलाया गया था जिन्हें एसजीआरवाय योजना के तहत खाद्यान्न आवंटित किया गया था। जांच में यह सामने आया है कि कुछ डीलर 200 क्विंटल अनाज उठाये ही नहीं है और उनके नाम से एसआईओ निर्गत है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मामले सामने आये हैं कि डीलर खाद्यान्न उठाव कर वितरित कर दिया है पर एसएफसी में निर्गत का रिकार्ड मौजूद नहीं है। वित्तीय वर्ष 2002-3 से 2005-06 तक उक्त योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में चिह्नित कर कुछ डीलर को खाद्यान्न मुहैया कराया गया था जिसकी जांच चल रही है। मंगलवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत पैकटोला के रामफल चौधरी, जोकीहाट केसरा के कमलेश दत्त ठाकुर, चिल्हनियां के मंजर आलम व डुब्बा के डीलरों का कागजात लाया गया। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र, एसएफसी के जिला प्रबंधक डीसी मिश्रा, एडीएसओ नासीरूद्दीन सहित कई एमओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment