पलासी(अररिया) : प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत के धमगामा सड़क पर सोमवार की देर संध्या वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि झटके से करीब आधा दर्जन व्यक्ति बेहोश हो गये। जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार धनगामा गांव के रूपलदेव मंडल की करीब 15 वर्षीय पुत्री कांता कुमारी तथा उसी गांव के मोहरम का 25 वर्षीय पुत्र मो. आलम सोमवार की देर संध्या पलासी हटिया से अपने घर लौट रहे थे। जब वे लोग धनगामा सड़क पर पहुंचे तो उसी समय बिजली की तड़तड़ाहट के बीच वज्रपात हुआ जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि सड़क पर चल रहे करीब आधा दर्जन लोग भी धमक से बेहोश हो गये। लेकिन किसी अन्य को नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय मुखिया रमानंद मंडल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए प्रशासन से उक्त दोनों परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस बाबत बीडीओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है तथा वे अपने स्तर से जांच करा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment