अररिया : अररिया के पांच पंचायत प्रतिनिधि आगामी सितम्बर में चीन का भ्रमण करेंगे। ये प्रतिनिधि चीन जाकर वहां के आर्थिक ढांचागत नीतियों का अवलोकन करेंगे। वहा से आने के बाद ये प्रतिनिधि गण अपने अपने क्षेत्र में चीन का अनुभव बांटेगे। चीन जाने वाले प्रतिनिधियों में रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश कुमार सिंह एवं चन्द्रदेई के मो आसिफुर्रहमान ने बताया कि चीन के विकास के तर्ज भारत के गांवों का भी विकास के लिए भारत सरकार कृत संकल्पित है। इसलिए नेहरू युवा केन्द्र संस्था की ओर से पूरे भारत से 171 पंचायत प्रतिनिधियों को चीन भेजने को निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार से 10 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है,जिसमें अररिया के 5 पंचायत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अररिया के पांच प्रतिनिधियों में कुर्साकाटा के प्रमुख धनजीत सिंह, ठीलामोहन के मुखिया सुरेश पासवान, जोकीहाट के मो कासिम एवं रामपुर कोदरकट्टी व चन्द्रदेई के मुखिया शामिल हैं।
चीन दौरा पर जाने वाले प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी प्रतिनिधिगण वहां के अन्तिम इकाई तक पहुंच कर एक दूसरे से अनुभव प्राप्त करेंगे।
0 comments:
Post a Comment