Sunday, July 24, 2011

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत


कुर्साकांटा (अररिया) : अररिया से घर लौट रहे कुर्साकांटा निवासी केएन राम का पुत्र मनोहर आजाद(17) की मौत मोटर साइकल दुर्घटना में हो गयी।
ज्ञात हो कि बुधवार को अररिया से घर लौटने के क्रम में तेगछिया के निकट एक भैंस से टकरा जाने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया, घायल अवस्था में कुर्साकांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे सिलीगुड़ी अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार की देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया। वहीं मोटर साइकल पर सवार दो अन्य व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हुआ।

0 comments:

Post a Comment