बसैटी (अररिया) : मोटर साइकिल की मांग पूरी नही होने पर महिला को चाप चढ़ाकर मारने के आरोप में ससुर विजल ततमा को सोमवार की रात्रि गोपालपुर गांव से बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि दस दिन पूर्व दहेज के लालची पति, ससुर, ननद, देवर आदि ने गीता देवी को चांप चढ़ाकर मारने के बाद बांसबाड़ी में जलाकर राख कर दिया था। मृत विवाहिता की मां के लिखित आवेदन पर बौसी थाना में 15 जुलाई 11 को धारा 304 (बी) 201/34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मृतक की मां मसो. दायरानी ने बताया कि 13 जुलाई 011 को मृतक के पति राजकुमार ततमा उसके पूर्णिया जिला के सरसोनी से विदाई कराकर अपने घर गोपालपुर ले गया था। दूसरे दिन ही उसे काटकर जला दिया। मृतक विवाहिता को आठ माह की बच्ची भी है। शादी में मोटरसाइकिल दे पाने के कारण पहले भी पति, सास, ससुर, देवर, ननद आदि द्वारा गीता को प्रताड़ित किया जाता था। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापामारी की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment