अररिया : जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद को छह सूत्री मांगों को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रवरण कोटि में प्रोन्नति की मांग, स्नातक कला, विज्ञान कोटा से बचे शिक्षकों की प्रोन्नति, रिक्त निकासी एवं व्य्यन पदाधिकारी का पदस्थापन, बीआरसी व सीआरसीसी का निर्वाचन ससमय कराने आदि मुख्य मांग दर्शायी गयी है। ज्ञापन सौंपने वक्त संघ के सरंक्षण सूर्यकिशोर झा, प्रधान सचिव रामानंद यादव, उप प्रधान सचिव शैलेन्द्र कुमार राय आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment