Friday, July 29, 2011

जिला योजना समिति के 24 सदस्यों का चुनाव आज, तैयारी पूरी

अररिया : जिला परिषद इकाई के पुनर्गठन के बाद रिक्त पड़े 24 जिला योजना समिति सदस्य पद का चुनाव शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में होगा। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव ने बताया कि 24 सदस्यों में 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शेष 12 पद सामान्य उम्मीदवार के लिए हैं। श्री यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक की सूचना सभी जिला परिषद सदस्यों को दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि डीएम की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया होगी। उन्होंने यह भी बताया कि योजना समिति के पदेन अध्यक्ष जिप अध्यक्ष होंगी। डीपीआरओ ने यह भी कहा कि सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन के बावजूद उन्हें नामांकन देना होगा। मतदान हाल में अधिकृत अधिकारी के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य तथा प्रवेश पत्र प्राप्त कर्मी ही प्रवेश करेंगे। चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

0 comments:

Post a Comment