Sunday, July 24, 2011

बिजली चोरी: दो के खिलाफ प्राथमिकी

रानीगंज (अररिया) : विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली की चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के विरुद्ध रानीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता किरण कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस विशेष अभियान से विद्युत उर्जा की चोरी करने वालों में हड़कंप है। सहायक अभियंता किरण कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 154/11 में कहा गया है कि बुधवार की शाम रानीगंज बाजार में विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में राजेश पंजियार एवं विनोद कुमार नामक दोनों व्यक्ति पर अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया। विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 135 के तहत दर्ज प्राथमिकी में क्रमश: 71730 रुपये एवं 1 लाख 79 हजार 565 रुपये के राजस्व हानि की बात कही गयी है। इधर इस घटना को लेकर रानीगंज क्षेत्र में विद्युत की अवैध रूप से चोरी करने वालों में हड़कंप है।

0 comments:

Post a Comment