Friday, July 29, 2011

टेंपू स्टैंड से जाम की समस्या हुई विकराल

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के अस्पताल रोड में फुलवरिया हाट से मेला रोड चौक तक सड़क के किनारे मनमाने ढंग से टेंपू व अन्य यात्री वाहन पड़ाव करने के कारण लोगों को यातायात में काफी कठिनाई हो रही है। वाहनों के अवैध रूप से पड़ाव करने के चलते इस खंड पर हमेशा ही सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। फलस्वरूप रेफरल अस्पताल, अनुमंडल न्यायालय, बस पड़ाव आदि स्थानों पर जरूरी काम से जाने-आने वाले लोगों का काफी समय नाहक ही बर्बाद हो जाता है। जबकि स्थानीय नागरिकों ने करीब एक माह पूर्व ही एक बैठक आयोजित कर यहां लगने वाले टेंपू एवं अन्य वाहनों के स्टैंड को अन्यत्र हटवाने की मांग नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन से किया था। लेकिन एक माह गुजर जाने के पश्चात भी वाहनों का यहां लगने एवं इस कारण सड़क जाम की समस्या बदस्तूर जारी है। जबकि इस मार्ग होकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का प्रतिदिन जाना-आना रहता है। बावजूद इसके भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना नागरिकों के समझ से पड़े है। वहीं जब इस सबंध में न. परिषद के मुख्य पार्षद से वीणा देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस विषय में स्थानीय थाना को सूचित किया गया है और उनके सहयोग से वाहनों को नगर परिषद द्वारा निर्धारित टैक्सी स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment