Monday, July 25, 2011

जांच पूरी कर वापस लौटी आयोग की टीम


अररिया : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भजनपुर मामले की जांच पूरी करने के बाद रविवार को वापस दिल्ली लौट गयी।
लौटने से पहले डीएसपी एसकेएस बंसल के नेतृत्व में टीम ने भजनपुर गांव का दो तीन बार दौरा किया तथा सौ से अधिक लोगों के बयान कलमबंद किये। आयोग की टीम तीन दिनों तक जिले में रही और दर्जनों लोगों से मिली।
टीम ने पुलिस व नागरिक प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस जवानों, निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री के लोगों व अन्य नागरिकों के बयान दर्ज किये तथा घटना स्थल का सघन मुआयना किया।
टीम के नेतृत्वकर्ता श्री बंसल ने बताया कि मामले के हर पहलू पर सघन जांच की गयी है तथा दिल्ली लौट कर आयोग के अध्यक्ष को पूरे मामले की रिपोर्ट समर्पित कर दी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment