Friday, July 29, 2011

पंस की बैठक में छाया रहा कृषि का मुद्दा


अररिया : अररिया प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में कृषि विभाग के घोटाला एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बरती जा रही अनियमितता का मुद्दा छाया रहा। बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जुगनू परवीन ने की।
बैठक में अधिकांश पंचायत समिति एवं मुखिया ने कहा कि कृषि विभाग पूरी तरह बिचौलियों की गिरफ्त में है। कृषि सलाहकार के माध्यम से विभाग में लूट मची हुई है। जनप्रतिनिधियों को किसी योजना की जानकारी नहीं दी जाती है। मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बीपीएल सूची में गड़बड़ी, मनरेगा में किये गये लूट, जनवितरण प्रणाली में मनमानी जैसे मुद्दे उठाये। जबकि कई सदस्यों ने इंदिरा आवास एवं अन्य विकास योजनाओं के दो वर्षो का लेखा जोखा मांगा। बैठक में मनरेगा के पीओ एवं पीआरएस की अनुपस्थिति को लेकर सदस्य आक्रोशित थे। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सीओ मो. तैयब, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एनएस मंजू देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू झा, उपप्रमुख गुलशन आरा, विधायक प्रतिनिधि तनवीर आलम आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment