पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं विभिन्न गांवों को प्रखंड से जोड़ने वाली सड़कों के कीचड़मय हो जाने के कारण आवाजाही में आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार, पलासी से भाया मालद्वार धर्मगंज पथ, मेहरू चौक से धर्मगंज, हनुमान चौक मालद्वार से कोढ़ैली अरड़बाड़ी आदि पथों के कीचड़मय हो जाने के कारण इस होकर दो पहिया व चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि धर्मगंज से भाया मालद्वार होते हुए बरहट चौक तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है, किंतु संबंधित ठेकेदारों के सुस्ती के कारण महादलित टोला मालद्वार से लक्ष्मी स्थान मालद्वार तक बेडमिसाली नहीं दिये जाने के कारण व ट्रैक्टरों की आवाजाही से इन पर दो से तीन फीट गड्ढा हो गया है। जबकि इस सड़क से होकर प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। गौरतलब है कि इन गांवों के लोगों को रोजमर्रे की चीजें क्रय-विक्रय का एक मात्र बाजार पलासी प्रखंड मुख्यालय ही है।
0 comments:
Post a Comment