बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय में इंटर सेक्टर एथलेटिक प्रतियोगिता में बुधवार को पटना रेंज के पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर सेक्टर के कुल नौ बटालियन के चुने हुए एथलिटों ने भाग लिया।
संपन्न प्रतियोगिता में पूर्णिया सेक्टर की टीम विजेता एवं मुजफ्फरपुर सेक्टर की टीम उप विजेता घोषित की गयी। बेस्ट एथलिट का पुरस्कार एक बार पुन: पूर्णिया सेक्टर के 35वीं बटालियन राजनगर के महादेव घोष को मिला। विजेता सभी खिलाड़ी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सेनानायक ओ. आकेन्द्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर एसआई चैतन्य शर्मा, नरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार आदि अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment