Tuesday, July 26, 2011

समकालीन में आठ गिरफ्तार

बसैटी (अररिया) : बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत सोमवार की रात्रि अलग-अलग कांड के आठ वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें हत्या के आरोपी विजल ततमा, कुम्हरा गोपालपुर निवासी तथा सुहेल ततमा डुमरा निवासी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जबकि 6 अन्य को जमानतीय धारा रहने के कारण थाने से ही जमानत दे दी गई।

0 comments:

Post a Comment