अररिया : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के गहनू यादव ने पटना पहुंचकर राज्य श्रमायुक्त से मिलकर पंजाब से अपने पुत्र को मुक्त कराने की गुहार लगायी है। श्रमायुक्त को दिये गये आवेदन में गहनू यादव ने दर्शाया है कि उनका 28 वर्षीय पुत्र बौकू यादव जो गूंगा है को पंजाब प्रांत अंतर्गत पटियाला जिले के शंभू थाना क्षेत्र में बलदेव सिंह के कब्जे में है। आवेदक में श्रमायुक्त से न्याय की गुहार लगायी है।
0 comments:
Post a Comment