Friday, July 29, 2011

दहेज के लिए दो महिलाओं की हत्या, प्राथमिकी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत अंतर्गत बगुला डोगी गांव में दहेज दानवों की फिर हत्या की। मृतका के पिता मो. अब्दुल्ला खां ने सिकटी थाना में मामला दर्ज कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगायी। दर्ज प्राथमिकी में बगुलाडांगी निवासी अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी लड़की नुरेफा की शादी खोरागाछ के ही मो. इजराइल पिता मो. युसुफ से करवायी। शादी के समय ही दान दहेज देकर लड़की को विदा किया था। लेकिन शादी के चार माह के बाद से ही बेटी पर मैके से एक मोटरसाइकिल व 50 हजार नकदी लाने को दवाब पड़ने लगा। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई।
बुधवार की शाम पति मो. इजराइल पिता मो. युसुफ, सास जुवैदा खातुन व देवर मो. जाकिर ने मिलकर नुरेफा खातुन को लाठी से मारपीट किया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के पति, ससुर, सास व देवर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
वहीं सिकटी थाना केन्द्र के पड़रिया खान टोला में दहेज के कारण एक और विवाहिता की हत्या कर दी गयी। मृतका के भाई मो. कमरूद्दीन सिकटी थाना में थाना कांड संख्या 59/11 दर्ज किया है।

0 comments:

Post a Comment