अररिया : सोमवार को दोपहर बाद मंडल कारा रोड में एक अजीबोगरीब घटना घटी। बाजार करने आई एवं गर्भवती महिला को सदर एसडीओ आवास के मुख्य गेट पर हीं दर्द उठ गया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। महिला फारबिसगंज प्रखंड के डोरिया सोनापुर के अताबुल की पत्नी हमीदा खातुन है।
बताया जात है कि हमीदा खातुन सोमवार को अररिया बाजार करने आयी थी। एसडीओ आवास गेट पर उक्त महिला को दर्द उठ गया और एसडीओ गोपनीय कार्यालय के कर्मियों तथा प्रतिनियुक्त गार्ड के सहयोग से उक्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में अस्पताल प्रशासन का सूचित किया गया। जहां से एंबुलेंस भेजकर उक्त महिला को अस्पताल ले जाया गया।
0 comments:
Post a Comment