कुसियारगांव (अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के परहरिया खान टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी को पति द्वारा पिटाई के बाद में पिला दिया गया। हालांकि गांव के कुछ लोगों द्वारा इसे कलियागंज में एक निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
इधर, पुलिस ने सुचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजन कलीम खान आदि ने बताया कि फिरोजा खातून के पति फरमान खान का गांव के ही एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार पंचायत भी हुई पर मामले का कोई हल नहीं निकल पाया। मृतका फिरोजा अकसर इस बात का विरोध किया करती थी। कलीम के अनुसार पहले तो फिरोजा इसे पिटाई की गयी फिर बाद में जहर पिला दिया गया। स्थिति बिगड़ता देख उसे कलियागंज के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया सोमवार को जहां मंगलवार को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सुचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पति सहित सभी लोग घर से फरार बताये गये है।
0 comments:
Post a Comment